कोरबा। एक तरफ बारिश का कहर दूसरी तरफ हाथियों का आतंक ऐसे में कोरबा जिले के हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों को दोहरी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। लगातार बारिश से जहां घर से निकलना मुश्किल हो रहा है तो वहीं घर को हाथी तहस-नहस कर रहे हैं। बीती रात भी कोरबा के केराकछार और रजगामार इलाके में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया यहां पहुंचे हाथियों ने न सिर्फ तीन घरों को बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया बल्कि यहां रखे अनाज और सामानों को भी बर्बाद कर दिया राहत की बात यह रही कि हाथी के हमले के दौरान मौजूद घर पर लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई मगर वह अपने सामान और अनाज की सुरक्षा नहीं कर सके।
ये भी पढ़ें –मां के गर्भाशय से बेटी हुई गर्भवती, जल्द होगी डिलीवरी
ज्ञात हो कि बीते 10 दिनों से करीब 20 से ज्यादा मकानों को हाथी तोड़ चुके हैं और उनका उत्पात लगातार जारी है हाथी ने 10 दिनों के भीतर 2 लोगों को मौत के घाट उतारने के साथ ही 7 से ज्यादा मवेशियों को भी मार डाला है ऐसे में कहा जा सकता है कि हाथी का उत्पात कोरबा जिले में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और वन विभाग का अमला इसे रोक पाने में नाकाम ही साबित हो रहा है हालांकि वन विभाग के अमले का कहना है कि हाथियों को लगातार गांव से दूर रखने की कोशिश की जा रही है मगर अनाज के कारण हाथी गांव की ओर रुख कर रहे हैं मगर जिस तरह से संसाधन अभाव में वन विभाग का अमला काम कर रहा है उसे इस समस्या से निजात मिलना मुश्किल लग रहा है मगर हैरत की बात ये की इसे लेकर शासन प्रशासन भी कहीं गंभीर नजर नहीं आ रहा।
वेब डेस्क IBC24