Reported By: dhiraj dubay
,korba viral video: image source: ibc24
कोरबा: korba News, कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार बाजार रोड पर 24 वर्षीय अरमान खान को उसके परिजनों और आसपास के लोगों ने जमकर पीटा। युवक की हरकतों से परेशान होकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। अरमान खान पहले भी हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है। युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम अरमान खान घर के आसपास उत्पात मचा रहा था। उसने घर की एक बुजुर्ग महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट भी की। उसकी हरकतों से तंग आकर घरवालों और पड़ोसियों ने उसे सबक सिखाने के लिए पहले उसकी पिटाई की। इसके बाद उसके दोनों हाथ-पैर पकड़कर घर ले जाने का प्रयास किया गया। लगभग आधे घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
korba News, उसकी हरकतों से परेशान होकर मानिकपुर चौकी पुलिस को इसकी शिकायत की गई। पुलिस ने युवक को चौकी लाकर परिजनों की शिकायत पर उसके खिलाफ कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि अरमान खान पहले भी अपने पिता के साथ मारपीट कर चुका है। इस मामले की शिकायत भी मानिकपुर चौकी में की गई थी और उसके खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी। इसके बावजूद उसकी हरकतों में सुधार नहीं आया, जिससे लोग लगातार परेशान हैं।