IBC24 पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय Exclusive, इंदौर में कोरोना संक्रमण-मंत्रिमंडल गठन समेत कई मुद्दों पर ​दिए जवाब...देखिए live | Exclusive talks by BJP leader Kailash Vijayvargiya on IBC24, answers given on many issues including corona infection in Indore ... see live

IBC24 पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय Exclusive, इंदौर में कोरोना संक्रमण-मंत्रिमंडल गठन समेत कई मुद्दों पर ​दिए जवाब…देखिए live

IBC24 पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय Exclusive, इंदौर में कोरोना संक्रमण-मंत्रिमंडल गठन समेत कई मुद्दों पर ​दिए जवाब...देखिए live

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : April 17, 2020/9:01 am IST

इंदौर। इंदौर के बड़े नेता और बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज आईबीसी24 न्यूज चैनल के मै​नेजिंग एडिटर शिरीष मिश्रा से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होने इंदौर शहर में बढ़ रहे कोरोना संकट पर खुलकर अपनी बात रखी, इस दौरान उन्होने तमाम सवालों के जवाब भी दिए। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इंदौर में हालत अब सुधरेंगे, हम कोरोना से लड़ रहे हैं जिस प्रकार से इंदौर ने देश में स्वच्छता के मामले में नई पहचान बनाई थी वैसे ही कोरोना से मुक्त होकर जल्द ही एक नई मिसाल पेश करेंगे।

ये भी पढ़ें:अखड़ार के धार्मिक आयोजन में शामिल शख्स के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद जांच का आदेश, 200…

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमें शासन प्रशासन पुलिस पत्रकार समाजसेवी और सभी राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है, सभी के सहयोग से हम जल्द ही इस समस्या निजात पा लेंगे। उन्होने कहा हमारे प्रधानमंत्री ने सही समय पर एक कड़ा फैसला लेकर और जनता ने उनका साथ देकर कोरोना के विशाल संक्रमण को रोक दिया, अन्य देशों के तुलना में हम अच्छी स्थिति में हैं।

ये भी पढ़ें: लोगों को राहत, 2.34 लाख लीटर से अधिक सेनिटाइजर निशुल्क एवं किफायती …

इस सवाल के जवाब में कि मंत्रिमंडल के गठन देरी क्यों हो रही है, इंदौर से अक्सर दो तीन मंत्री होते हैं, कब तक यह हो पाएगा? इसके जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि मंत्रिमंडल आवश्यक है लेकिन अभी हम कोरोना से युद्ध लड़ रहे हैं, उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एक मॅजे हुए नेता है, वे पूरी स्थिति को संभाल रहे हैं, साथ ही उन्होने कहा कि यह निर्णय सबको मिलकर लेना है, आम सहमति बनना है, मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि वे कब इसका गठन करते हैं, अभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना है।

ये भी पढ़ें: भोपाल एम्स में किया जा सकता है कोरोना से बचाव का क्लिनिकल ट्रायल, क…

बीजेपी नेता ने कहा कि हम कोरोना से युद्ध लड़ रहें है, जो हमारे योद्धा हैं वे नि:स्वार्थ भाव से काम कर रहें है, सेवा में लगे हुए लेाग अपने घर नही जा रहे, वे अपने आप को होटलों में रोक रहे हैं। उन्होने कहा कि अब स्वस्थ होकर लोग वापस लौट रहे हैं, अभी तक इतनी बड़ी संख्या में लोग आ रहे थे लेकिन अब बहुत कम संख्या में मरीज मिलेंगे क्योंकि जो संदिग्ध थे उनकी जांच हो चुकी है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भी बराबर ध्यान रख रहे हैं, उन्हे भी बहुत चिंता है वे तुरंत हर समस्या का समाधान करते हैं। उन्होने कहा कि हम पूरी​ दुनिया से सलाह ले रहे हैं और हम यहां से जीत कर निकलेंगे।