रविशंकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर वायरल हो रहा फर्जी पत्र, प्रशासन ने अभी तक नहीं लिया कोई निर्णय | Fake letter going viral on Ravi Shankar University examinations, the administration has not taken any decision yet

रविशंकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर वायरल हो रहा फर्जी पत्र, प्रशासन ने अभी तक नहीं लिया कोई निर्णय

रविशंकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर वायरल हो रहा फर्जी पत्र, प्रशासन ने अभी तक नहीं लिया कोई निर्णय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : March 24, 2021/9:59 am IST

रायपुर। रविशंकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर एक फर्जी लेटर वायरल किया जा है, जबकि परीक्षाओं को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने सीए फाइनल परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाल…

बता दें कि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। मामलें में विवि प्रबंधन ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग से निर्देश मिलने के बाद वर्तमान में आयोजित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा अब ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी और इसके लिए अलग से एडवायजरी जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: MPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2019: मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने सुप्रीम को…

उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर आगामी निर्देश तक छात्रों की परीक्षा स्थगित की गई है। परीक्षा आयोजन के संबंध में नई गाइड लाइन जल्द जारी की जाएगी।