हापुड़ (उप्र), 27 नवम्बर (भाषा) जनपद हापुड़ में शुक्रवार सुबह किसानों ने कृषि संबंधी केंद्रीय कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गईं। जाम में फंसे गये लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार हापुड़ के राष्टीय राजमार्ग-9 पर ततारपुर मोड़ पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व किसानों ने कृषि कानूनों को लेकर जाम लगाया।
उन्होंने बताया कि इससे सड़क पर भीषण जाम लग गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भाषा सं. मानसी
मानसी