प्रदेश में नहीं थम रही किसानों की खुदकुशी
प्रदेश में नहीं थम रही किसानों की खुदकुशी
मध्य प्रदेश में किसानों की खुदकुशी का सिलसिला नहीं थम रहा है.. खरगोन के भीकनगांव थाना इलाके के अंजनगांव में कर्ज और लगातार फसल खराब होने से परेशान 55 वर्षीय किसान तकेसिंह ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली.. कीटनाशक पीने के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए.. इलाज के बाद भी कोई सुधार न होने के चलते परिजन उसे अस्पताल से घर ले आए.. जहां उसने दम तोड़ दिया।
मृतक किसान के परिजन के मुताबिक उस पर नर्मदा झाबुआ बैंक समेत सहकारी समिति का लाखों रुपए का कर्ज था.. सहकारी समिति से उसे नोटिस भी जारी किया गया था.. मृतक किसान के नाम पर गांव में दो हेक्टेयर जमीन थी.. परिजन के मुताबिक लगातार मिर्च की फसल खराब होने से वो कर्ज नहीं चुका पा रहा था.. और इसी के चलते वो तनाव में था।

Facebook



