किसानों के लिए खुशखबरी! अब खाद लेने के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, आसानी से मिलेगी खाद

Fertilizer will be sold offline: सर्वर डाउन होने पर ऑफलाइन खाद की बिक्री होगी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने जारी किए निर्देश

  •  
  • Publish Date - November 14, 2022 / 05:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

Fertilizer will be sold offline: भोपाल। राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा निर्देश दिये गये है कि किसानों को सर्वर डाउन होने पर भी खाद का वितरण किया जाये। यह वितरण ऑफलाइन करने की व्यवस्था सभी केन्द्रों पर की जाये। इस संबंध में कृषि विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है।उर्वरक विक्रय पीओएस मशीन द्वारा किया जाता है। सर्वर डाउन होने पर भी विक्रताओं द्वारा किसानों को उर्वरक विक्रय करने हेतु एस.ओ.पी. जारी की गयी है।

Fertilizer will be sold offline जारी निर्देश में कहा गया है कि इसमें सर्वर डाउन होने के कारण पीओएस मशीन काम नहीं करने पर किसानों को उर्वरक विक्रय ऑफलाईन किया जाये। इस हेतु पूरी जानकारी रजिस्टर में संधारित की जाकर किसानों से आधार एवं मूल भू-अधिकार पुस्तिका प्राप्त की जाये। पीओएस मशीन प्रारंभ होने पर ऑफलाइन विक्रय मात्रा को संबंधित किसान को बुलाकर पीओएस से विक्रय किया जाकर आधार एवं मूल भू-अधिकार पुस्तिका वापस की जाये।

Fertilizer will be sold offline बता दें कि भारत सरकार से प्रति किसान प्रति माह 50 बैग उर्वरक दिये जाने के निर्देश दिये गय है। इसका पालन भी सुनिश्चित किया जाये। सर्वर डाउन होने की स्थिति में किसानों को किये गये उर्वरक विक्रय का पूर्ण रिकार्ड संधारण किया जाए जिससे विक्रय की गई मात्रा का सत्यापन किया जा सके।

ये भी पढ़ें- पीएम किसान कल्याण योजना का लेना है लाभ, 31 नवम्बर के पहले करा लें ये काम, इन हितग्राहियों को दी जाएगी किस्त

ये भी पढ़ें- ‘प्रदेश में बिना कमीशन के नहीं होता कोई काम’, पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद की पार्टी को किया कटघरे में खड़ा

ये भी पढ़ें- भर्ती के नियमों में होने जा रहा बदलाव, 1 लाख पदों पर होने जा रही भर्तियां, जानें ताजा अपडेट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें