अमेरिका से लौटे वित्तमंत्री ने कहा, प्रदेश में कई अमेरिकी उद्योगपति जल्द करेंगे इन्वेस्टमेंट, पिछली सरकार ने की थी ये लापरवाही
अमेरिका से लौटे वित्तमंत्री ने कहा, प्रदेश में कई अमेरिकी उद्योगपति जल्द करेंगे इन्वेस्टमेंट, पिछली सरकार ने की थी ये लापरवाही
जबलपुर। मध्यप्रदेश में जल्द ही अमेरिका के कई बड़े उद्योगपति इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं यह कहना है मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट का। अमेरिका दौरे से लौटे वित्तमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका दौरे में उन्होंने यह बात जानी कि अमेरिका के कई उद्योगपति मध्य प्रदेश को हॉट डेस्टिनेशन मानते हैं। लेकिन पिछली सरकार की लापरवाही के चलते मध्यप्रदेश में बड़े इन्वेस्टमेंट नहीं हो सके। लेकिन अब कमलनाथ सरकार ने विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मध्यप्रदेश में तमाम व्यवस्थाएं कर ली है।
read more: कांग्रेस नेत्री की बेटी के कथित ऑडियो क्लिप को लेकर बड़ा खुलासा, इस शख्स ने बताई सच्चाई
उन्होने कहा कि अमेरिका दौरे के दौरान कई इन्वेस्टर ने मध्यप्रदेश में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अक्टूबर के महीने में इंदौर में एक दिवसीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अमेरिका समेत कई दूसरे देशों के भी बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि जबलपुर में भी विकास कार्यों के लिए राशि का आवंटन हो गया है। सड़क, फ्लाईओवर, विश्वविद्यालय, स्वास्थ्य सेवाएं और खेलों के लिए सरकार ने राशि को आवंटित कर दिया है। और 2019 खत्म होने से पहले सभी योजनाओं में कामकाज शुरू हो जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि नर्मदा रिवर फ्रंट पर वो प्राथमिकता से काम करेंगे। लगभग 9 किलोमीटर के नर्मदा रिवर फ्रंट से जबलपुर को एक नई पहचान मिलने वाली है। इसके साथ ही किसानों को ध्यान में रखते हुए भी जबलपुर में करीब 10 शक्कर मिल लगाई जाएंगी। ताकि जबलपुर के गन्ना किसानों को भी सुविधाएं और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/VrBy7WQzo-8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



