प्रतापगढ़ में चुनावी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, पांच नामजद

प्रतापगढ़ में चुनावी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, पांच नामजद

  •  
  • Publish Date - May 1, 2021 / 07:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

प्रतापगढ़ ( उप्र), एक मई ( भाषा) जिले के थाना कोहड़ौर क्षेत्र में शुक्रवार रात बाइक सवार लोगों ने चुनावी रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शनिवार को बताया कि थाना कोहड़ौर क्षेत्र के शिवपुर गाँव निवासी अरविन्द दुबे (30) अपने एक संबंधी को बीती रात प्रयागराज पहुंचाकर घर लौट रहे थे कि अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर मकूनपुर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार लोगों ने उनको गोली मार दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि परिजनों ने चुनावी रंजिश की वजह से हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर बाले उर्फ़ विकास सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। भाषा सं आनन्द नेत्रपाल

नेत्रपाल