बलिया (उप्र) पांच अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला के कैंप कार्यालय में सोमवार को हंगामा और उनके साथ अभद्रता किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संदर्भ में चार महिलाओं समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
बलिया शहर के कोतवाली प्रभारी बाल मुकुंद मिश्र ने बताया कि संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के बलिया शहर में स्थित कैंप कार्यालय पर आज अपराह्न महिलायें पहुंची तथा उन्होंने हंगामा किया । उन्होंने बताया कि आक्रोशित महिलाओं ने राज्य मंत्री एवं उनके समर्थकों के साथ कथित अभद्रता की ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कैंप कार्यालय पर पहुंची महिलायें निजी स्कूल में पुराने बच्चों को मिलने वाली अनुदान राशि की मांग कर रहीं थी। राज्य मंत्री ने महिलाओं से प्रार्थना पत्र लिया तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया । उन्होंने महिलाओं की मौजूदगी में ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर बातचीत की लेकिन इसके बाद भी महिलाएं संतुष्ट नहीं हुई तथा महिलाओं ने हंगामा करते हुए राज्य मंत्री का घेराव किया और कैम्प कार्यालय पर रखी कुर्सियां इधर-उधर फेंक दीं। उन्होंने बताया कि महिलाएं तत्काल अनुदान राशि दिलाने की जिद पर अड़ी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक (शहर) सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिला थाना की प्रभारी द्वारा मौके से चार महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है ।
उन्होंने बताया कि अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है । शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
इस बीच शुक्ल ने पत्रकारों से बातचीत में इस घटना को प्रायोजित करार दिया है । उन्होंने महिलाओं के आक्रोश को साजिश का हिस्सा बताया तथा घटना पर रोष प्रकट किया। उन्होंने बताया कि महिलाओं की मांग के अनुरूप ही अधिकारियों तक उनकी बात को पहुंचाकर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया गया।
उधर महिलाओं ने कैम्प कार्यालय पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं पर कथित रूप से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
भाषा सं आनन्द
रंजन
रंजन