Printing Press of Railways :
SECR CANCELS TRAINS: बिलासपुर। रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। पिछले कुछ महीनों से छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के परिचालन के वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। आए दिन कई ट्रेनों को SECR द्वारा लगातार रद्द कर दिए जाने की वजह से यात्री काफी परेशान हैं। इन सबके बीच एक बार फिर SECR ने तीन और ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बता दें कि इसकी वजह दक्षिण पूर्व रेलवे में रेल रोको आंदोलन को बताया जा रहा है। जिसके चलते तीन ट्रेन 23 सितंबर को हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस और हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस को रद्द किया गया है तो वहीं 25 सितंबर को CSMT-हावड़ा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
वहीं SECR ने कुछ लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने का भी फैसला लिया है। जो यात्रियों के लिए थोड़ी राहत देने वाली खबर है। बता दें कि 2 मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होगा जिसमें गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, शुरु बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को 2 अक्टूबर से फिर से शुरू किया जाएगा।