Former CM Raman Singh
CBI Enquiry Petition on Dr. Raman Singh’ property: बिलासपुर। हाई कोर्ट के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की संपत्ति जांच पर कोर्ट में सुनवाई हुई है। दरअसल, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने कोर्ट में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के खिलाफ संपत्ति को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। जिसे लेकर तिवारी ने अपनी याचिका के तहत कोर्ट में कहा कि रमन सिंह ने 2008, 2013 और 2018 तक शपथपत्र में गलत जानकारी दी है। मामले में CBI जांच कराए जाने की मांग याचिकाकर्ता विनोद तिवारी द्वारा की गई है। जिसके बाद डॉ रमन सिंह ने कोर्ट से जवाब पेश करने के लिए 10 दिन का समय मांगा है। अब कोर्ट मामले में अगली सुनवाई 16 नवंबर को करेगी।