मध्यप्रदेश में मिले Coronavirus के दो और संदिग्ध मरीज, चीन में रहकर कर रहे MBBS की पढ़ाई
मध्यप्रदेश में मिले Coronavirus के दो और संदिग्ध मरीज, चीन में रहकर कर रहे MBBS की पढ़ाई
इंदौर: चीन में कहर मचाने के बाद कोरोना वायरस अब भारत में अपने पांव पसार चुका है। यहां रोजाना कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि मध्यप्रदेश के इंदौर और खरगोन में दो दो संदिग्ध मरीज मिले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों चीन एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। फिलहाल दोनों को जांच के लिए एमवाय हॉस्पिटल के स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं, जांच के लिए सेंपल पुणे भेजा गया है।
Read More: ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले CMHO और सिविल सर्जन पर गिरी गाज, हटाए गए पद से
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के दो और संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। दोनों मरीज चीन में रहकर एमबीबीएस की पढत्राई कर रहे हैं। बताया जा रहा है मरीजों में एक छात्रा इंदौर की रहने वाली है और एक छात्र खरगोन का रहने वाला है।
बता दें कि ग्वालियर जिला अस्पताल में गुरुवार सुबह कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज की पुष्टि हुई थी। पुष्टि होने के बाद डॉक्टरों ने उसे गहन निगरानी में रखा है और उसके ब्लड सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया है।

Facebook



