बरेली में ट्रांसपोर्टर की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

बरेली में ट्रांसपोर्टर की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

बरेली में ट्रांसपोर्टर की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: June 26, 2021 9:44 am IST

बरेली (उप्र),26 जून (भाषा) बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के बड़ा बाईपास पर बदमाशों ने शुक्रवार रात एक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

बरेली के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि ट्रांसपोर्टर मुश्‍ताक (22) बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा का रहने वाला था। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद ट्रांसपोर्टर के घर पर तोड़फोड़ की और गोलीबारी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहल्ला जोगी नवादा क्षेत्र में पुलिस तैनात कर दी गयी गई है।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) रविंद्र कुमार ने शनिवार को बताया कि बिथरी चैनपुर थाने में छह लोगों के खिलाफ हत्या, मारपीट, तोड़फोड़ और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है,दो लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द शोभना

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में