मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आये

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आये

  •  
  • Publish Date - October 31, 2020 / 01:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा) मुंबई के धारावी इलाके में शनिवार को चार और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,547 हो गयी। स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि धारावी के 3,547 संक्रमित मामलों में से 3,123 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 113 मरीजों का इलाज चल रहा है।

गौरतबल है कि धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता है। यहां करीब साढ़े छह लाख लोग रहते हैं ।

भाषा रंजन रंजन वैभव

वैभव