बिजनौर में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

बिजनौर में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

बिजनौर में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: October 31, 2020 6:01 am IST

बिजनौर,31 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ज़ायरीनों को ले जा रही एक कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार शुक्रवार रात लगभग पौने बारह बजे थाना नहटौर क्षेत्र में नूरपुर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।

 ⁠

उन्होंने बताया कि कार सवार तनवीर(35),छोटू(33),राजू(48) और इस्कार खां की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि हनीफ घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार सभी लोग बरेली जिले के थाना बारादरी के रवड़ी टोला पुराना शहर के रहने वाले थे और उत्तराखंड में जियारत के लिए जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।

भाषा सं शोभना

शोभना


लेखक के बारे में