छत्तीसगढ़ विधानसभा में 1412 करोड़ का चौथा अनुपूरक बजट पास

छत्तीसगढ़ विधानसभा में 1412 करोड़ का चौथा अनुपूरक बजट पास

  •  
  • Publish Date - February 7, 2018 / 12:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सरकार ने आज 1412 करोड़ रुपए का चतुर्थ अनुपूरक बजट पारित कराया। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 800 करोड़ रुपए, सौभाग्य योजना के लिए 25 करोड़ रुपए, नक्सल प्रभावित जिलों की सहायता के लिए 230 करोड़ रुपए, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 50 करोड़ रुपए, जिला स्थापना सामान्य व्यय के लिए 118 करोड़ रुपए, झीरम घाटी जांच आयोग को नया वाहन खरीदने के लिए 15 लाख 70 हजार रुपए और उदय योजना के तहत विद्युत वितरण कंपनी को 48 करोड़ 99 लाख रुपए का अनुदान दिया गया है।

इससे पहले अनुपूरक बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी नोंकझोंक देखने को मिली।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24