युवती से गैंग रेप के बाद हत्या, परिवार ने लगाए सनसनीखेज आरोप, तीन आरोपी गिरफ्तार

युवती से गैंग रेप के बाद हत्या, परिवार ने लगाए सनसनीखेज आरोप, तीन आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 11, 2020 / 07:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) । महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 20 वर्षीय युवती को कथित रूप से अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर ज़हर देकर उसकी हत्या कर दी गई।

परोला थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि युवती के परिवार के सदस्यों के मुताबिक, वह शनिवार को लापता हो गई थी। उन्हें रविवार शाम को पता चला कि वह एक निजी अस्पताल में भर्ती है।

परिवार का आरोप है कि युवती को ज़हर दिया गया।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना उपचुनाव में जीत से बढ़ा भाजपा का मनोबल, टीआरएस के लिए नींद…

अधिकारी ने बताया कि जब युवती की हालत नाजुक हो गई तो उसे धुले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मंगलवार तड़के उसकी मौत हो गई।

परिवार का आरोप है कि कुछ व्यक्तियों ने युवती का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और फिर उसे ज़हर दे दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।’

उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए एक संदिग्ध ने दावा किया है कि उसका युवती के साथ प्रेम प्रसंग था।

ये भी पढ़ें- केरल सरकार ने सबरीमला तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं ..

अधिकारी ने बताया कि मेडिकल और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है तथा मामले की जांच उपमंडलीय पुलिस अधिकारी कर रहे हैं।