रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य सहित अन्य कार्यों के मानदेय और पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की है। इसमें कापी जांचने से लेकर केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष के मानदेय शामिल हैं। लंबे समय से मानदेय पारिश्रमिक में वृद्धि की मांग की जा रही थी, लेकिन विभिन्न संघों ने वृद्धि को नाकाफी बताया है।
शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा कि मानदेय में वृद्धि स्वागतेय है। मांग पुराने हैं तो पिछले साल से इसका लाभ दिया जाना चाहिए था। शिक्षक पंचायत ननि मोर्चा के प्रांतीय उपसंचालक जितेंद्र शर्मा ने कहा कि मूल्यांकन केंद्रों में सुविधाएं भी बढ़ानी चाहिए क्योंकि भरी गर्मी और उमस में उत्तरपुस्तिका जांचना मुश्किल होता है।
web team IBC24