सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 62 साल की गई रिटायर्मेंट की सीमा

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 62 साल की गई रिटायर्मेंट की सीमा

  •  
  • Publish Date - March 30, 2018 / 10:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को सीएम शिवराज ने एक और सौगात दी है, सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई है. प्रदेश में शिक्षाकर्मियों के संविलियन पंचायत सचिवों के नियमितीकरण के बाद सरकार का ये तीसरा सबसे बड़ा कदम है. 

ये भी पढ़ें- रेणु जोगी के सीट पर जनता कांग्रेस की नजर, जीत के लिए जंग

 

ये भी पढ़ें-  सिंगरौली जिला देश का तीसरा सबसे पिछड़ा राज्य, 101 जिलों की लिस्ट जारी

सीएम शिवराज के इस ऐलान के बाद प्रदेश के चार लाख कर्मचारियों के साथ हाल ही में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा. प्रदेश में शिक्षकों और चिकित्सा शिक्षा विभाग से जुड़े डॉक्टरों की रिटायर्मेंट की उम्र पहले ही 62 से 65 साल है.

ये भी पढ़ें- मार्च में 40 पार पहुंचा पारा, लोगों को कुलर-एसी का सहारा

सीएम शिवराज के इस कदम को चुनावी स्टंट की तौर पर देखा जा रहा है. बहरहाल शिवराज के फैसले से कर्मचारी वर्ग काफी खुश है, शिवराज के इस फैसले के बाद पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी रमन सरकार पर इसका दबाव पड़ेगा. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24