राजधानी में तेज आंधी से पड़ोसी के मकान में ​गिरा निर्माणाधीन बिल्डिंग का सामान, छत टूटी लेकिन टल गया बड़ा हादसा

राजधानी में तेज आंधी से पड़ोसी के मकान में ​गिरा निर्माणाधीन बिल्डिंग का सामान, छत टूटी लेकिन टल गया बड़ा हादसा

  •  
  • Publish Date - May 6, 2020 / 02:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

रायपुर। दोपहर हुई बारिश में रायपुर के एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का सामान बगल के मकान पर जा गिरा। जिसमें मकान की छत टूट गई और दीवारों में दरार आ गई उस दौरान मकान में करीब 40 लोगों का एक परिवार था। हालांकि किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी लेकिन परिवार का कहना है कि उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बस्तर संभाग के विधायकों से की बात, कोविड-19 के नियंत्रण और मनरेग…

इधर सूचना के बाद नगर निगम के अधिकारी और स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पार्षद का कहना है कि वे लगातार बिल्डिंग मालिक को सेफ्टी मेजर्स का इस्तेमाल करने के लिए कह रही थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा था।

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट सहित सभी जिला अदालतों के समर वैकेशन रद्द, लॉकडाउन में कार्…

उनका यह भी कहना है कि फिलहाल बिल्डिंग मालिक को घर की मरम्मत के लिए कहा गया है। अगर नुकसान की भरपाई नहीं होती तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: श्रमिकों को लेकर भोपाल आने वाली स्पेशल ट्रेन हुई लेट, अब 7.30 बजे प…