श्रमिकों को लेकर भोपाल आने वाली स्पेशल ट्रेन हुई लेट, अब 7.30 बजे पहुंचेगी स्टेशन | Special train coming to Bhopal due to labors was late, now the station will reach at 7.30 pm

श्रमिकों को लेकर भोपाल आने वाली स्पेशल ट्रेन हुई लेट, अब 7.30 बजे पहुंचेगी स्टेशन

श्रमिकों को लेकर भोपाल आने वाली स्पेशल ट्रेन हुई लेट, अब 7.30 बजे पहुंचेगी स्टेशन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : May 6, 2020/1:06 pm IST

भोपाल। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के करीब 1057 श्रमिक तेलंगाना से अपने घर लौट रहे हैं। श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार सभी मजदूर हबीबगंज रेलवे स्टेशन में उतरेंगे। इसके बाद यहां से बस से उनके गृह जिले रवाना कर दिए जाएंगे।

Read More News: 70 फीसदी महंगी शराब लेकर हम केजरीवाल की मदद करने आए हैं, शराब के लिए लाइन में लगे शख्स 

जानकारी के अनुसार तेलंगाना से श्रमिकों को लेकर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन दो घंटे लेट से चल रही है। अब 7.30 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इधर मजदूरों के आने को लेकर स्टेशन में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम की तैनाती की है।

Read More News: सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी शराब दुकानें ! आधिकारिक पुष्टि नहीं

इसके आलवा स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। स्टेशन में ही श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच होगी। इसके बाद उन्हें बस से रवाना किया जाएगा।

Read More News: कायदे से बिकी शराब, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग- सैनिटाइजर का इंतजाम, कई