राज्यपाल ने महाराष्ट्र के लोगों से सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील की

राज्यपाल ने महाराष्ट्र के लोगों से सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील की

  •  
  • Publish Date - November 12, 2020 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

मुम्बई, 12 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बृहस्पतिवार को राज्य के लोगों को दिवाली की बधाई दी और उनसे कोविड-19 महामारी के मद्देनजर यह त्योहार ‘‘सुरक्षित, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए और प्रदूषण मुक्त’ तरीके से मनाने की अपील की।

अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा, ‘‘ मैं दिवाली के पावन मौके पर सभी को हार्दिक बधाई देता हूं। यह त्योहार सभी के जीवन में खुशहाली, समृद्धि और संतुष्टि लाये। ’’

कोश्यारी ने कहा कि कोरोना वायरस द्वारा उत्पन्न चुनौती ‘अभी दूर नहीं हुई है।’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं लोगों से सुरक्षित, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण मुक्त’ तरीके सेदिवाली मनाने की अपील करता हूं। कम से कम किसी एक गरीब और वंचित व्यक्ति के साथ अपनी खुशहाली साझा करके हम दिवाली को सही मायने में समावेशी बनाएं।’’

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश