सिंहदेव के नेतृत्व में थाईलैंड जाएगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, हेल्थ फ़ॉर आल स्कीम का करेगी अध्ययन

सिंहदेव के नेतृत्व में थाईलैंड जाएगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, हेल्थ फ़ॉर आल स्कीम का करेगी अध्ययन

  •  
  • Publish Date - January 28, 2019 / 10:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग की टीम विभागीय मंत्री टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में अध्ययन दौरे पर थाईलैंड जाएगी। यह टीम आज (सोमवार) शाम नई दिल्ली के लिए रवाना होगी, जहां से थाईलैंड जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि यह टीम थायलैंड में हेल्थ फ़ॉर आल स्कीम का अध्ययन करेगी।

उन्होंने कहा कि अध्ययन के बाद प्रदेश में यह स्कीम लागू की जाएगी। बता दें कि थाईलैंड में सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के घोषणा पत्र में लोगों को निशुल्क चिकित्सा मुहैया कराना एक बड़ा वादा था।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने किसानों को सौंपे ऋण मुक्ति पत्र, सुनिए क्या कहा 

माना जा रहा है कि सरकार अब इस वादे पर अमल करने की दिशा में कदम उठा रही है। थाईलैंड जाने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य सचिव निहारिका सिंह बारिक, डायरेक्टर आर प्रसन्ना और कटरे शामिल हैं।