कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जताई चिंता, कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के नहीं आने से खराब हो रहीं डोज

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जताई चिंता, कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के नहीं आने से खराब हो रहीं डोज

  •  
  • Publish Date - February 5, 2021 / 09:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 4 फरवरी तक एक लाख 31 हजार 188 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है….जबकी लिस्ट के मुताबिक दो लाख 2 हजार 99 लोगों की सूचना पहुंचाई गई थी…इस लिहाज से छत्तीसगढ़ में अब तक वैक्सीनेशन कार्यक्रम 64.91 फिसदी टर्नआउट हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिलेंगे 2 नए जज ! वरिष्ठ वकील और लॉ सेक्रेटरी के नामों पर सुप्रीम कोर्ट कॉ…

स्वास्थ्य मंत्री से मिली जानकारी के मुताबिक प्रति सेशन एक स्थान पर वैक्सीनेशन का आंकड़ा लगभग 56.74 फीसदी है….इन आंकड़ां को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने चिंता जाहिर की है…क्योंकि लोगों के नहीं आने से खुली हुई वाईल में लगभग 2 से 3 लोगों की डोज खराब हो रही है ।

ये भी पढ़ेंः आंखों पर पट्टी बांधकर भी लिख, पढ़ और खेल लेती है तनिष्का, सबसे कम उम…

दूसरे चरण के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से उसकी तैयारी है..उसमें फ्रंट लाईनर्स जिसमें पुलिस विभगा, सफाई कर्मी, अर्ध सैनिक बल, पंचायत कर्मी, 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को शामिल किया जाएगा और दूसरा चरण लगभग जून-जुलाई तक चलेगा ।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/TAn2U91h0QY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>