स्वास्थ्य मंत्री ने गृहमंत्री को लिखा पत्र, कैदी की आत्महत्या के दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

स्वास्थ्य मंत्री ने गृहमंत्री को लिखा पत्र, कैदी की आत्महत्या के दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

  •  
  • Publish Date - February 26, 2020 / 03:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

अंबिकापुर। पुलिस अभिरक्षा से फरार कैदी की सुसाइट के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। स्वास्थ्य मंत्री ने दोषी पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण करने की मांग की है। इसके साथ ही पीड़ित के परिवार को सुरक्षा देने की भी मांग की गई है।

ये भी पढ़ें: CoronaVirus की चपेट में आए उप स्वास्थ्य मंत्री, चीन में अब तक 2600 से अधिक लो…

स्वास्थ्य मंत्री ने ​पत्र में लिखा है कि निष्पक्ष जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाए, इस मामले में पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस पर पुलिस अभिरक्षा में हत्या का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में निडर पत्रकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से कहा- हमारा स…

यह मामला जुलाई 2019 का है, पुलिस के अनुसार चोरी के आरोप में थाने लाए गए युवक पंकज बेक ने पुलिस अभिरक्षा से फरार होकर बाहर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इस मामले में टीआई समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित हैं।

ये भी पढ़ें: भारत प्रवास के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने की पाकिस्तान की निंदा, लेकिन …