रेप और अपहरण केस: हाईकोर्ट से हेमंत कटारे को मिली राहत

रेप और अपहरण केस: हाईकोर्ट से हेमंत कटारे को मिली राहत

रेप और अपहरण केस: हाईकोर्ट से हेमंत कटारे को मिली राहत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
Published Date: March 3, 2018 9:31 am IST

भोपाल की छात्रा से रेप और अपरहरण के आरोप में फरार कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिली है. मामले पर दर्ज FIR को खारिज करने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने अगली सुनवाई तक हेमंत कटारे को गिरफ्तार न करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी.

ये भी पढ़ें- फूड पॉयजनिंग से नवोदय विद्यालय के 175 से ज्यादा बचे बीमार

  

ये भी पढ़ें- त्रिपुरा, नागालैंड में खिला कमल तो कांग्रेस के कब्जे में मेघालय

जस्टिस राजीव कुमार दुबे की अदालत ने सरकार और हेमंत कटारे की ओर से अपना पक्ष रखा. करीब ढाई घंटे तक हेमंत कटारे के मामले में बहस हुई. हेमंत कटारे के वकील ने पक्ष रखते हुए कहा कि बिना सबूत के आधार पर हेमंत कटारे पर केस दर्ज हुआ है. इसलिए FIR खारिज किया जाए. जबकि राज्य सरकार की ओर कहा गया है चूंकि FIR दर्ज कर ली गई है तो हेमंत कटारे की गिरफ्तारी होनी चाहिए.

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

लेखक के बारे में