दूषित पानी पीने से हुई मौतों पर न्यायमित्रों ने पेश की रिपोर्ट, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

दूषित पानी पीने से हुई मौतों पर न्यायमित्रों ने पेश की रिपोर्ट, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

  •  
  • Publish Date - April 6, 2018 / 04:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

बिलासपुर। प्रदेश में हो रही और हो चुकी दूषित पानी पीने से मौतों के मामले में हाईकोर्ट से नियुक्त न्यायमित्रों ने रिपोर्ट पेश की है। जाँच करने के बाद सुझाव समेत रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने 3 दिनों के भीतर स्वास्थ्य सचिव और समाज कल्याण सचिव से जवाब तलब किया है।

यह भी पढ़ें – अजीत जोगी से डरी सरकार, इसलिए नहीं दी हेलिकाप्टर उतारने की अनुमति 

बता दें कि रायपुर और दुर्ग में दूषित पानी पीने के कारण कुछ गर्भवती महिलाओं कि मौत हो गई थी साथ ही कई लोग बीमार हालत में अस्पताल भर्ती हुए थे। उसके बाद मृत गर्भवती महिलाओं में एक बबिता देवांगन के पति मुकेश देवांगन ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी।

यह भी पढ़ें – चार दिन में दो बार तबादला..चूक के कारण बनी दूसरी सूची…किसका बढ़ा कद…? 

हाईकोर्ट चीफ जस्टिस की डिवीजन बैंच ने मामले को गम्भीरता को देखते हुए कोर्ट से न्यायमित्रो के 3 सदस्यीय टीम का गठन किया और प्रदेश में सप्लाई हो रहे दूषित पानी की जाँच कर रिपोर्ट और सुझाव माँगा था। न्यायमित्रों ने कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी और कोर्ट ने शासन से 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24