हादसों का हाईवे, टाटीबंध चौक से कुम्हारी तक स्थिति ‘नरक’ जैसी.. 40 मिनट का सफर तय करने में लग रहे करीब 3 घंटे
Highway of accidents, situation like 'hell' from Tatibandh Chowk to Kumhari.. It takes about 3 hours to travel 40 minutes
रायपुर, छत्तीसगढ़। टाटीबंध से दुर्ग जाने वाली हाईवे लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। यहां रोजाना जाम लगने के कारण रायपुर से दुर्ग 40 मिनट का सफर तय करने में 2 से 3 घंटे लग रहे हैं।
पढ़ें- बड़ी राहत, आयकर रिटर्न करने की डेडलाइन बढ़ी.. अब इस तारीख तक भर सकेंगे कर
दरअसल कुम्हारी चौक पर ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। साल भर से ज्यादा वक्त होने के बावजूद ब्रिज अब तक नहीं बना है। ब्रिज पार करने वाली सकरी सड़क से दिनभर हजारों भारी वाहन और छोटे चार पहिया और दोपहिया वाहन गुजरते हैं।
पढ़ें- विमानों, ट्रेनों और सार्वजनिक परिवहन में मास्क न पहनने पर देना होगा भारी जुर्माना.. यहां के लिए आदेश
भारी वाहनों के कारण बार-बार मरम्मत के बावजूद सड़क में कई गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से दोपहर से इस सड़क वाहनों की कतार लग जाती है।
पढ़ें- सस्ता हुआ कच्चा तेल, जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट
कभी-कभी तो ये कतार कुम्हारी टोल प्लाजा से ही शुरू हो जाती है। चाह पहिया वाहनों को दुर्ग जाने में 40 मिनट का सफर 3 घंटे में तय करना पड़ रहा है।
यही नहीं गड्ढों के कारण यहां हमेंशा हादसों का खतरा बना रहता है। आम आदमी से लेकर VIP और CM भी इसी सड़क पर सफर करते हैं।

Facebook



