जबलपुर। सारा अली खान और सुशांत सिंह की फिल्म केदारनाथ अभी रिलीज भी नहीं हुई है और उसका विरोध शुरू हो गया है। जबलपुर में हिंदू सेवा परिषद ने विरोध जताते हुए सारा अली खान और सुशांत सिंह की आने वाली फिल्म केदारनाथ का विरोध करते हुए जिला प्रशासन से 7 दिसंबर को होने वाले फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें –एचआईवी पॉजेटिव महिला को कंपनी ने निकाला, कोर्ट का फैसला- नौकरी वापस, तीन साल का वेतन भी
विरोध कर रहे हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओ का कहना है कि फिल्म लव जिहाद को बढाने वाली है। इस फिल्म में केदारनाथ त्रासदी को तोड़ मरोड़ कर दिखाने के साथ त्रासदी में अपनों को खो चुकी एक हिंदू लड़की और एक मुस्लिम लडके की प्रेम कहानी दिखाई गई है। जिससे साबित होता है कि फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देने का काम करेगी,हिंदू सेवा परिषद कार्यकर्ताओ का कहना है कि अगर उनकी मांगो को जिला प्रशासन नहीं मानता है तो वह जबलपुर में किसी भी सूरत में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देगे चाहे उसके लिए उन्हें अपने बाहूबल का ही इस्तेमाल क्यों न करना पड़े।