वाहन की टक्कर लगने से होमगार्ड जवान की मौत, सिपाही घायल

वाहन की टक्कर लगने से होमगार्ड जवान की मौत, सिपाही घायल

  •  
  • Publish Date - December 20, 2020 / 07:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

महोबा (उप्र), 20 दिसंबर (भाषा) महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र में खन्ना टोल प्लाजा के पास एक डीसीएम (छोटे ट्रक) की टक्कर लगने से बाइक चला रहे होमगार्ड की मौत हो गयी जबकि पीछे बैठा सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेन्द्र कुमार गौतम ने रविवार को बताया, ‘‘शनिवार देर शाम डायल 112 की मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार डीसीएम वाहन ने खन्ना टोल प्लाजा के पास पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चला रहे होमगार्ड जवान हरिचरन प्रजापति (40) की मौत हो गयी और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा खन्ना थाने का सिपाही राजकरन (30) गंभीर रूप से घायल हो गया।’

उन्होंने बताया, ‘डायल 112 में तैनात सिपाही और होमगार्ड ड्यूटी करने बहिंगा गांव जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।’

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘गंभीर रूप से घायल सिपाही को जिले के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना के जिम्मेदार वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है। होमगार्ड जवान के शव का आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।’

भाषा सं आनन्द वैभव धीरज

धीरज