सैकड़ों ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट ​का घेराव, रिफाइनरी प्लांट में रोजगार की मांग को लेकर किया विरोध

सरगुजा जिले के चिराग गांव में लगने वाले मां कुदरगढ़ी एल्यमुनियम रिफाइनरी प्लांट को लेकर मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया।

सैकड़ों ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट ​का घेराव, रिफाइनरी प्लांट में रोजगार की मांग को लेकर किया विरोध
Modified Date: January 17, 2023 / 04:41 pm IST
Published Date: January 17, 2023 4:40 pm IST

Hundreds of villagers surrounded the collectorate

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के चिराग गांव में लगने वाले मां कुदरगढ़ी एल्यमुनियम रिफाइनरी प्लांट को लेकर मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने की मांग है कि गांव में स्थापित होने वाले प्लांट में स्थानीय ग्रामीणों को नौकरी दी जाए। उनका कहना है कि ग्रामीणों ने अपनी जमीन प्लांट को दे दी है। ऐसे में प्लांट नहीं लग पाने के कारण न तो उन्हें जमीन का लाभ मिल पा रहा है और ना ही उन्हें रोजगार मिल रहा है।

read more:  ‘गंगा विलास क्रूज’ पर जयराम रमेश की आपत्ति.. पूछा ‘देश का कौन गरीब देगा एक रात सफर के 50 लाख रुपए’?

जमीन के बदले नौकरी दिलाने की मांग

इसी मांग को लेकर आज सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए जल्द ही उनकी जमीन के बदले नौकरी दिलाने की मांग की। दरअसल, चिरगा गांव में लगने वाले प्लांट को लेकर कुछ ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं, तो कई इसके समर्थन में हैं यही कारण है कि प्रस्तावित प्लांट यहां स्थापित नहीं हो पा रहा। ऐसे में जो ग्रामीण अपनी जमीन प्लांट को देना चाहते हैं। वह भी इसका लाभ नहीं ले पा रहे न तो उन्हें उनकी जमीन का लाभ मिल रहा है और ना ही उन्हें रोजगार उपलब्ध हो पा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने जल्द से जल्द उन्हें रोजगार दिलाने की मांग की है।

 ⁠

read more:  The World Economic Forum 2023: वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम की वार्षिक बैठक शुरू, सर्वे रिपोर्ट में जताई गई वैश्विक मंदी की आशंका…

इधर प्रशासन की टीम ने इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है। हम आपको बता दें कि चिरगा प्लांट को लेकर लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है। कुछ गांव के लोग तो इसका विरोध कर रहे हैं। मगर इसके समर्थन में भी लोगों की तादाद काफी ज्यादा है। ऐसे में समर्थन और विरोध के बीच यहां कई बार गांव में अप्रिय स्थिति बनने की स्थिति आ चुकी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com