किसानों ने विधायक को घेरा, बोले बोनस नहीं दिलवा सकते तो इस्तीफा दो….

किसानों ने विधायक को घेरा, बोले बोनस नहीं दिलवा सकते तो इस्तीफा दो....

किसानों ने विधायक को घेरा, बोले बोनस नहीं दिलवा सकते तो इस्तीफा दो….
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: July 10, 2017 4:41 pm IST

 

किसानों ने अपने अभियान के तहत आरंग विधायक नवीन मारकंडे का घेराव किया. यहां किसानों ने विधायक को घेरकर उनसे सवाल किया । विधायक ने किसानों के सवालों का विनम्रता से जवाब दिया.किसानों ने कहा कि वे कांग्रेस विधायकों का भी घेराव करेंगे. किसानों ने नवीन मारकंडे से कहा कि अगर वो सरकार से 300 रुपया बोनस नहीं दिलवा पा रहे हैं तो इस्तीफा दे दें. इस पर नवीन मारकंडे ने कहा कि अगर उनके इस्तीफे से किसानों को बोनस मिल जाए तो वे इस्तीफा देने को तैयार हैं.लेकिन किसान पीछे हटने वाले नहीं थे. किसानों ने कहा कि अगर वे बोनस नहीं दिलवा सकते हैं तो इस्तीफा दे दें. नवीन मारकंडे ने कहा कि अगर वे विधायक नहीं रहेंगे तो कैसे किसानों की बात को सरकार तक पहुंचा पाएंगे.विधायक ने कहा कि वे किसानों की बात सरकार तक पहुंचाएंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार किसानों के हित में जल्द ही बोनस दे देगी. किसान बोनस के लिए समय सीमा की मांग कर रहे थे लेकिन विधायक ने कहा कि ये फैसला सरकार को करना है. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर इस मानसून सत्र तक उनकी बात नहीं रखी गई तो वे विधायक को घुसने नहीं देगें ।

 

 ⁠


लेखक के बारे में