उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अवैध हथियार इकाइयों पर छापेमारी, चार लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अवैध हथियार इकाइयों पर छापेमारी, चार लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 11, 2021 / 11:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

मुजफ्फरनगर, 11 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने रविवार को दो अवैध हथियार इकाइयों का पर्दाफाश कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया और कई हथियार बरामद किए।

इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस ने इन अवैध कारखाानों से 27 पिस्तौल, पांच बंदूक और बड़ी संख्या में बंदूकों की नाल बरामद की हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोतवाली पुलिस ने शेरपुर गांव में अवैध निर्माण इकाई पर छापेमारी कर 11 पिस्तौल, चार बंदूक और 14 गन नाल बरामद कीं।

वहीं, जिले के शाहपुर थानांतर्गत बसीकाका गांव में की गई एक अन्य छापेमारी में पुलिस ने 16 पिस्तौल, एक बंदूक और 15 नाल बरामद कीं।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल