उत्तर प्रदेश में कुख्यात बदमाश की एक करोड़ रुपये मूल्य की कृषियोग्य भूमि कुर्क

उत्तर प्रदेश में कुख्यात बदमाश की एक करोड़ रुपये मूल्य की कृषियोग्य भूमि कुर्क

  •  
  • Publish Date - April 8, 2021 / 01:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

बिजनौर, आठ अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक बदमाश की एक करोड़ रूपए से अधिक कीमत की कृषि योग्य भूमि कुर्क कर ली गयी है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले के शेरकोट थाने के खिजरपुर ग्राम निवासी सुखलाल के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में उसके नाम का भय और आतंक है।

सिंह ने बताया कि इसकी आय का कोई ज्ञात स्रोत नही है और बृहस्पतिवार को गैंगस्टर अधिनियम के तहत इसकी एक करोड़ रूपए से अधिक कीमत की कृषि योग्य भूमि कुर्क की गयी है ।

भाषा सं रंजन

रंजन