India vs South Africa World Cup Live Score
राजस्थान के बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा और 'आप' की प्रदेश इकाई के युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग बरार समेत कई नेता रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नेताओं को जयपुर में पार्टी की सदस्यता दिलाई। बकौल रिपोर्ट्स, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट न मिलने पर मलिंगा नाराज़ थे।
जालौन (उत्तर प्रदेश) में रविवार को एक तेज़ रफ्तार ऑटो चालक 15 वर्षीय किशोर को टक्कर मारने के बाद 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के समय किशोर अपने दोस्त संग सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहा था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है और ऑटो चालक फरार है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने ईडन गार्डनमें खेले जा रहे भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच पर कहा, "हर क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में खेल देखना चाहेगा, लेकिन कुछ बाधाएं हैं स्टेडियम में सीमित संख्या में लोग शामिल हो सकते हैं, इसलिए हमने राजभवन को लोगों के लिए खोल दिया है, ताकि वे ईडन गार्डन के नजदीक से खेल देख सकें..."
मध्य प्रदेश: PM मोदी ने खंडवा में कहा, "...जहां कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार बनती है वहां क्या हाल होता है यह आप देश भर में देखिए जहां उनकी सरकार बनी है... राजस्थान में साढ़े 4 साल से वे लोग एक-दूसरे को काटने में लगे हैं... कर्नाटक में तो CM को पता नहीं है कि वे कब तक CM रहेंगे... यहां तो अभी-अभी टिकट बंटे हैं लेकिन कपड़ा फाड़ने की स्पर्धा चल रही है।"
मिजोरम विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "यह कांग्रेस पार्टी ही है जो मिजोरम में शांति और स्थिरता लेकर आई...आज, MNF शासन के तहत - राज्य का बुनियादी ढांचा जर्जर है। युवा शिक्षा और रोजगार चाहते हैं, MNF-भाजपा शासन के तहत, भ्रष्टाचार जीवन का एक तरीका बन गया है। हमारे पास सुरक्षा, स्थिरता और सेवा सुनिश्चित करने का ट्रैक रिकॉर्ड है..."
मध्य प्रदेश: PM मोदी ने खंडवा में कहा, "कांग्रेस में एक नेता को दूसरे से लड़ाया जाता है ताकि यहां वे लड़ते रहें और दिल्ली वाले नामदार अपनी दुकान चलाते रहें। जहां कांग्रेस आती है वहां सत्ता का अहंकार, लूट, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, माफिया राज यही सब फलता-फूलता है।"
साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया के खिलाफ तीसरी सफलता बहुत देर से मिली। लुंगी एनगिडी ने श्रेयस अय्यर को आउट किया। श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में 87 गेंदों पर 77 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 7 छक्के जड़े। 36.5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 227/3
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अधिक बने रहने के बीच शिक्षा मंत्री आतिशी ने एलान किया है कि दिल्ली के प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। बकौल आतिशी, कक्षा 6-12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन क्लास का विकल्प अपनाने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी (457) में बना हुआ है।
'X' पर साइबर सुरक्षा जागरूकता से जुड़े सरकारी हैंडल @Cyberdost ने डेटिंग ऐप्स पर मिलने वाले लोगों के स्कैम्स को लेकर चेतावनी जारी की है। सरकार ने लिखा, "क्या आपको डेटिंग ऐप पर कोई मिला? क्या उसने आपसे पैसे भेजने को कहा? #ScamAlert‼️ ऐसा कोई भी व्यक्ति जो आपको व्यक्तिगत रूप से न मिला हो उसे कभी पैसे न भेजें।"
हरियाणा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "AAP पार्टी आपका(प्रधानमंत्री) समर्थन करेगी, आप एक दोस्त की नौकरी करना बंद कर दें। दोस्त की दोस्ती छोड़ दें... लेकिन इस देश को अगर एक दोस्त चलाएगा तो अपनी जान की परवाह किए बिना देश का हर बच्चा इसकी खिलाफत करेगा। इनका सिस्टम भ्रष्टाचारियों को पकड़ना नहीं है, ये देखते हैं कि कौन प्रधानमंत्री के खिलाफ बोल रहा है... संजय सिंह का कसूर था कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री के खिलाफ आवाज़ उठाई थी..."
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मेरा संकल्प है कि मध्य प्रदेश में हर बहन को लखपति बनाऊंगा। यह मैं कर के रहूंगा... कांग्रेस ने अपने राज में सिर्फ शोषण किया लेकिन हम अपने लोगों को सक्षम बनाएंगे, गरीबी को दूर करेंगे।"
बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "...आपके यहां 5000 करोड़ का चावल घोटाला हुआ, 540 करोड़ का कोयला घोटाला हुआ, 1300 करोड़ का गौठान घोटाला हुआ, इन्होंने(भूपेश बघेल) ने गोबर घोटाला भी नहीं छोड़ा... DMF घोटाला, शिक्षक के तबादले का घोटाला... PSC में नेताओं के बेटे को लगाया गया, हमारी सरकार आएगी तो हम व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से चयन करेंगे..."
सागर: मध्य प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नरयावली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश में पिछले 3 साल से गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है अब PM मोदी ने ऐलान किया है कि इसे आने वाले पांच साल के लिए बढ़ाया जाएगा।"
छत्तीसगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजनांदगांव में रोड शो किया, उनके साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहे।
#WATCH छत्तीसगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजनांदगांव में रोड शो किया, उनके साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/XkOP6LrUhw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
रायगढ़- BJP प्रत्याशी ओपी चौधरी का बयान। कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बोले। BJP के घोषणा पत्र से कांग्रेस बौखला गई है। कांग्रेस की बची दो चार इंच की जमीन खिसक गई। BJP की कॉपी करके तुलना में ज्यादा दिखाने की कोशिश कर रही। लेकिन जनता ठगेश के बहकावे में नहीं आने वाली। छग की जनता को PM मोदी की गारंटी चाहिए। जनता को मोदी पर भरोसा है, कांग्रेस छग से गई
कोंडागांव, छत्तीसगढ़: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "मैं हैरान हूं, मैं नहीं जानती थी कि सत्ता के लिए इतनी बेचैनी है कि भूपेश बघेल को दुबई के एक रिमोट से नियंत्रित किया जाएगा। अब तक मुझे बताया गया था कि रिमोट इटली का है, लेकिन अब मुझे पता है कि एक रिमोट दुबई में है..."
#WATCH कोंडागांव, छत्तीसगढ़: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "मैं हैरान हूं, मैं नहीं जानती थी कि सत्ता के लिए इतनी बेचैनी है कि भूपेश बघेल को दुबई के एक रिमोट से नियंत्रित किया जाएगा। अब तक मुझे बताया गया था कि रिमोट इटली का है, लेकिन अब मुझे पता है कि एक रिमोट दुबई में… pic.twitter.com/RJCTUuDKBV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
टीकमगढ़, मध्य प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "एक तरफ वे(PM मोदी) कह रहे हैं कि गरीबी कम हो रही है और दूसरी तरफ ये कह रहे हैं कि राशन 5 साल और बढ़ेगा... ये ऐसा इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि ये लोगों को गुलाम बनाना चाहते हैं..."
#WATCH टीकमगढ़, मध्य प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "एक तरफ वे(PM मोदी) कह रहे हैं कि गरीबी कम हो रही है और दूसरी तरफ ये कह रहे हैं कि राशन 5 साल और बढ़ेगा... ये ऐसा इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि ये लोगों को गुलाम बनाना चाहते हैं..." https://t.co/0oXvmccO3w pic.twitter.com/1hDPgSwwy9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचे।
#WATCH कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचे।
(स्रोतः एआईसीसी) pic.twitter.com/8HzT3tW9BD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग और अल्पसंख्यकों की जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। इससे न सिर्फ उन जातियों को राजनीतिक लाभ मिलेगा जो इन वर्गों में पिछड़ी हुई हैं, बल्कि सरकार उनके लिए विशेष नीति बनाकर उन्हें सामाजिक और आर्थिक लाभ भी देगी। जाति आधारित जनगणना जरूरी है।"
#WATCH छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग और अल्पसंख्यकों की जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। इससे न सिर्फ उन जातियों को राजनीतिक लाभ मिलेगा जो इन वर्गों में पिछड़ी हुई हैं, बल्कि सरकार उनके… https://t.co/zPoXv8eaL1 pic.twitter.com/uVxsdlC3ml
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया।
#WATCH राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया। pic.twitter.com/2380vnBwXJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
बिलासपुर- सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान। नक्सलवाद को लेकर कहा, दुखद दिन है दो-दो लोगों की हत्या होती है दोनों भाजपा के लोग हैं। भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़िया लोग नहीं है बल्कि नक्सली उनके साथ हैं। नक्सलियों के साथ से ही भूपेश पहले चरण का मतदान जीतना चाहते हैं, लेकिन जैसे अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से मिलिटेंसी को खत्म किया,
जैसे मोदी जी ने पाकिस्तान को टाइट किया वैसे ही अगले 5 साल में हम देश से नक्सली को खत्म करेंगे।
कोहली सर्वाधिक वनडे सेंचुरी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने की दहलीज पर हैं। कोहली 48 शतक जड़ चुके हैं। अगर वह आज शतक जमाने में कामयाब हो गए तो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने 49 सेंचुरी जमाई हैं।
उमरिया: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "भाजपा का मॉडल विकास और जनकल्याण का है। कमलनाथ का मॉडल पुराना मॉडल है-मध्यप्रदेश को बर्बाद करने का मॉडल। कमलनाथ का मॉडल एक अपराध मॉडल, एक कमीशन मॉडल और एक भ्रष्टाचार मॉडल है... यह पुराना मॉडल विफल हो जाएगा और भाजपा सरकार बनाएगी..."
#WATCH उमरिया: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "भाजपा का मॉडल विकास और जनकल्याण का है। कमलनाथ का मॉडल पुराना मॉडल है-मध्यप्रदेश को बर्बाद करने का मॉडल। कमलनाथ का मॉडल एक अपराध मॉडल, एक कमीशन मॉडल और एक भ्रष्टाचार मॉडल है... यह पुराना मॉडल विफल हो जाएगा और… pic.twitter.com/0IOT6KbYGg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा के आगामी आम चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा के आगामी आम चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की। pic.twitter.com/2mED7IRB8E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
India vs South Africa World Cup Live Score : कोलकाता: भारत का विजय रथ जारी है। टीम इंडिया ने विश्वकप के अपने आठवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अंतराल से जीत लिया है। भारत ने पहले पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 327 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन साउथ अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी बेहद कजोर रही और टीम मात्र 83 रनों पर ऑलआउट हो गई।
The Indian juggernaut rolls on in Kolkata 🔥#CWC23 | #INDvSA 📝: https://t.co/5LhBnOZ6r3 pic.twitter.com/x1ktmGFGee
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 5, 2023
India vs South Africa World Cup Live Score : भारत और साउथ अफ्रीका की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। टीम इंडिया ने लगातार अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है। आज टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में पहली ही अपनी जगह पक्की कर ली थी। आज होने वाले मैच में इस बात का फैसला होगा कि कौन सी टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी रहेगी। बता दें कि आज विराट कोहली का जन्मदिन भी है। देखना ये होगा कि टीम इंडिया कोहली को क्या मैच जीत के रूप में तोहफा दे पाएगी।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेंबा बावूमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
राजस्थान के बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा और 'आप' की प्रदेश इकाई के युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग बरार समेत कई नेता रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नेताओं को जयपुर में पार्टी की सदस्यता दिलाई। बकौल रिपोर्ट्स, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट न मिलने पर मलिंगा नाराज़ थे।
जालौन (उत्तर प्रदेश) में रविवार को एक तेज़ रफ्तार ऑटो चालक 15 वर्षीय किशोर को टक्कर मारने के बाद 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के समय किशोर अपने दोस्त संग सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहा था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है और ऑटो चालक फरार है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने ईडन गार्डनमें खेले जा रहे भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच पर कहा, "हर क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में खेल देखना चाहेगा, लेकिन कुछ बाधाएं हैं स्टेडियम में सीमित संख्या में लोग शामिल हो सकते हैं, इसलिए हमने राजभवन को लोगों के लिए खोल दिया है, ताकि वे ईडन गार्डन के नजदीक से खेल देख सकें..."
मध्य प्रदेश: PM मोदी ने खंडवा में कहा, "...जहां कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार बनती है वहां क्या हाल होता है यह आप देश भर में देखिए जहां उनकी सरकार बनी है... राजस्थान में साढ़े 4 साल से वे लोग एक-दूसरे को काटने में लगे हैं... कर्नाटक में तो CM को पता नहीं है कि वे कब तक CM रहेंगे... यहां तो अभी-अभी टिकट बंटे हैं लेकिन कपड़ा फाड़ने की स्पर्धा चल रही है।"
मिजोरम विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "यह कांग्रेस पार्टी ही है जो मिजोरम में शांति और स्थिरता लेकर आई...आज, MNF शासन के तहत - राज्य का बुनियादी ढांचा जर्जर है। युवा शिक्षा और रोजगार चाहते हैं, MNF-भाजपा शासन के तहत, भ्रष्टाचार जीवन का एक तरीका बन गया है। हमारे पास सुरक्षा, स्थिरता और सेवा सुनिश्चित करने का ट्रैक रिकॉर्ड है..."
मध्य प्रदेश: PM मोदी ने खंडवा में कहा, "कांग्रेस में एक नेता को दूसरे से लड़ाया जाता है ताकि यहां वे लड़ते रहें और दिल्ली वाले नामदार अपनी दुकान चलाते रहें। जहां कांग्रेस आती है वहां सत्ता का अहंकार, लूट, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, माफिया राज यही सब फलता-फूलता है।"
साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया के खिलाफ तीसरी सफलता बहुत देर से मिली। लुंगी एनगिडी ने श्रेयस अय्यर को आउट किया। श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में 87 गेंदों पर 77 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 7 छक्के जड़े। 36.5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 227/3
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अधिक बने रहने के बीच शिक्षा मंत्री आतिशी ने एलान किया है कि दिल्ली के प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। बकौल आतिशी, कक्षा 6-12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन क्लास का विकल्प अपनाने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी (457) में बना हुआ है।
'X' पर साइबर सुरक्षा जागरूकता से जुड़े सरकारी हैंडल @Cyberdost ने डेटिंग ऐप्स पर मिलने वाले लोगों के स्कैम्स को लेकर चेतावनी जारी की है। सरकार ने लिखा, "क्या आपको डेटिंग ऐप पर कोई मिला? क्या उसने आपसे पैसे भेजने को कहा? #ScamAlert‼️ ऐसा कोई भी व्यक्ति जो आपको व्यक्तिगत रूप से न मिला हो उसे कभी पैसे न भेजें।"
हरियाणा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "AAP पार्टी आपका(प्रधानमंत्री) समर्थन करेगी, आप एक दोस्त की नौकरी करना बंद कर दें। दोस्त की दोस्ती छोड़ दें... लेकिन इस देश को अगर एक दोस्त चलाएगा तो अपनी जान की परवाह किए बिना देश का हर बच्चा इसकी खिलाफत करेगा। इनका सिस्टम भ्रष्टाचारियों को पकड़ना नहीं है, ये देखते हैं कि कौन प्रधानमंत्री के खिलाफ बोल रहा है... संजय सिंह का कसूर था कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री के खिलाफ आवाज़ उठाई थी..."
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मेरा संकल्प है कि मध्य प्रदेश में हर बहन को लखपति बनाऊंगा। यह मैं कर के रहूंगा... कांग्रेस ने अपने राज में सिर्फ शोषण किया लेकिन हम अपने लोगों को सक्षम बनाएंगे, गरीबी को दूर करेंगे।"
बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "...आपके यहां 5000 करोड़ का चावल घोटाला हुआ, 540 करोड़ का कोयला घोटाला हुआ, 1300 करोड़ का गौठान घोटाला हुआ, इन्होंने(भूपेश बघेल) ने गोबर घोटाला भी नहीं छोड़ा... DMF घोटाला, शिक्षक के तबादले का घोटाला... PSC में नेताओं के बेटे को लगाया गया, हमारी सरकार आएगी तो हम व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से चयन करेंगे..."
सागर: मध्य प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नरयावली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश में पिछले 3 साल से गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है अब PM मोदी ने ऐलान किया है कि इसे आने वाले पांच साल के लिए बढ़ाया जाएगा।"
छत्तीसगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजनांदगांव में रोड शो किया, उनके साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहे।
#WATCH छत्तीसगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजनांदगांव में रोड शो किया, उनके साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/XkOP6LrUhw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
रायगढ़- BJP प्रत्याशी ओपी चौधरी का बयान। कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बोले। BJP के घोषणा पत्र से कांग्रेस बौखला गई है। कांग्रेस की बची दो चार इंच की जमीन खिसक गई। BJP की कॉपी करके तुलना में ज्यादा दिखाने की कोशिश कर रही। लेकिन जनता ठगेश के बहकावे में नहीं आने वाली। छग की जनता को PM मोदी की गारंटी चाहिए। जनता को मोदी पर भरोसा है, कांग्रेस छग से गई
कोंडागांव, छत्तीसगढ़: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "मैं हैरान हूं, मैं नहीं जानती थी कि सत्ता के लिए इतनी बेचैनी है कि भूपेश बघेल को दुबई के एक रिमोट से नियंत्रित किया जाएगा। अब तक मुझे बताया गया था कि रिमोट इटली का है, लेकिन अब मुझे पता है कि एक रिमोट दुबई में है..."
#WATCH कोंडागांव, छत्तीसगढ़: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "मैं हैरान हूं, मैं नहीं जानती थी कि सत्ता के लिए इतनी बेचैनी है कि भूपेश बघेल को दुबई के एक रिमोट से नियंत्रित किया जाएगा। अब तक मुझे बताया गया था कि रिमोट इटली का है, लेकिन अब मुझे पता है कि एक रिमोट दुबई में… pic.twitter.com/RJCTUuDKBV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
टीकमगढ़, मध्य प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "एक तरफ वे(PM मोदी) कह रहे हैं कि गरीबी कम हो रही है और दूसरी तरफ ये कह रहे हैं कि राशन 5 साल और बढ़ेगा... ये ऐसा इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि ये लोगों को गुलाम बनाना चाहते हैं..."
#WATCH टीकमगढ़, मध्य प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "एक तरफ वे(PM मोदी) कह रहे हैं कि गरीबी कम हो रही है और दूसरी तरफ ये कह रहे हैं कि राशन 5 साल और बढ़ेगा... ये ऐसा इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि ये लोगों को गुलाम बनाना चाहते हैं..." https://t.co/0oXvmccO3w pic.twitter.com/1hDPgSwwy9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचे।
#WATCH कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचे।
(स्रोतः एआईसीसी) pic.twitter.com/8HzT3tW9BD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग और अल्पसंख्यकों की जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। इससे न सिर्फ उन जातियों को राजनीतिक लाभ मिलेगा जो इन वर्गों में पिछड़ी हुई हैं, बल्कि सरकार उनके लिए विशेष नीति बनाकर उन्हें सामाजिक और आर्थिक लाभ भी देगी। जाति आधारित जनगणना जरूरी है।"
#WATCH छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग और अल्पसंख्यकों की जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। इससे न सिर्फ उन जातियों को राजनीतिक लाभ मिलेगा जो इन वर्गों में पिछड़ी हुई हैं, बल्कि सरकार उनके… https://t.co/zPoXv8eaL1 pic.twitter.com/uVxsdlC3ml
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया।
#WATCH राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया। pic.twitter.com/2380vnBwXJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
बिलासपुर- सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान। नक्सलवाद को लेकर कहा, दुखद दिन है दो-दो लोगों की हत्या होती है दोनों भाजपा के लोग हैं। भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़िया लोग नहीं है बल्कि नक्सली उनके साथ हैं। नक्सलियों के साथ से ही भूपेश पहले चरण का मतदान जीतना चाहते हैं, लेकिन जैसे अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से मिलिटेंसी को खत्म किया,
जैसे मोदी जी ने पाकिस्तान को टाइट किया वैसे ही अगले 5 साल में हम देश से नक्सली को खत्म करेंगे।
कोहली सर्वाधिक वनडे सेंचुरी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने की दहलीज पर हैं। कोहली 48 शतक जड़ चुके हैं। अगर वह आज शतक जमाने में कामयाब हो गए तो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने 49 सेंचुरी जमाई हैं।
उमरिया: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "भाजपा का मॉडल विकास और जनकल्याण का है। कमलनाथ का मॉडल पुराना मॉडल है-मध्यप्रदेश को बर्बाद करने का मॉडल। कमलनाथ का मॉडल एक अपराध मॉडल, एक कमीशन मॉडल और एक भ्रष्टाचार मॉडल है... यह पुराना मॉडल विफल हो जाएगा और भाजपा सरकार बनाएगी..."
#WATCH उमरिया: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "भाजपा का मॉडल विकास और जनकल्याण का है। कमलनाथ का मॉडल पुराना मॉडल है-मध्यप्रदेश को बर्बाद करने का मॉडल। कमलनाथ का मॉडल एक अपराध मॉडल, एक कमीशन मॉडल और एक भ्रष्टाचार मॉडल है... यह पुराना मॉडल विफल हो जाएगा और… pic.twitter.com/0IOT6KbYGg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा के आगामी आम चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा के आगामी आम चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की। pic.twitter.com/2mED7IRB8E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023