इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को देशभर में 17वीं रैंकिंग मिली
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को देशभर में 17वीं रैंकिंग मिली
छत्तीसगढ़ के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को देशभर में 17 वीं रैंकिंग मिली है । ICAR भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने पहली बार देश के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग की है । देशभर के 72 में से 57 कृषि विश्वविद्यालयों की रैंकिंग उनके रिसर्च और उपलब्धियों के आधार पर की गई है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने अपने से ज्यादा फंड वाले बड़े विश्वविद्यालयों को पछाड़ कर 17 वां स्थान हासिल किया है. विश्वविद्यालय को उम्मीद है कि अगले साल उसकी रैंकिंग में 3 से 4 स्थानों की बढ़ोत्तरी होगी.

Facebook



