उद्योग मंत्री ने सख्त लफ्जों में सीमेंट संयंत्रों को दिया निर्देश, स्थानीय युवाओं को दें नौकरी, बाहरी कर्मचारियों की जल्द मांगी जानकारी

उद्योग मंत्री ने सख्त लफ्जों में सीमेंट संयंत्रों को दिया निर्देश, स्थानीय युवाओं को दें नौकरी, बाहरी कर्मचारियों की जल्द मांगी जानकारी

उद्योग मंत्री ने सख्त लफ्जों में सीमेंट संयंत्रों को दिया निर्देश, स्थानीय युवाओं को दें नौकरी, बाहरी कर्मचारियों की जल्द मांगी जानकारी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: February 18, 2020 1:34 pm IST

बलौदाबाजार। प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सभी सीमेंट संयंत्र संचालकों को खासतौर पर स्थानीय बेरोजगारों को संयंत्रो में नौकरी देने का निर्देश दिया है, साथ ही सभी सीमेंट संयंत्रों में कार्यरत बाहरी कर्मचारियों की जानकारी जल्द देने का आदेश जिला प्रशासन को दिया है।

ये भी पढ़ें:चोरी की रेलवे पटरी खरीदने का मामला, फैक्ट्री डायरेक्टर से पूछताछ करने पुलिस ने दी दबिश

जिला मुख्यालय में आज एक दिवसीय औद्योगिक विकास संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए। वहीं जिले के चारों विधान सभा के विधायक शकुन्तला साहू , चंद्र देव रॉय, प्रमोद शर्मा और शिव रतन शर्मा मुख्य रुप से उपस्थित रहे। साथ ही इस कार्यक्रम में जिले के 6 सीमेंट संयंत्रों के आला अधिकारियों के साथ जिले के तमाम बड़े और मध्यम वर्ग के उद्योगपति व नए उद्यमी भी शामिल हुए।

 ⁠

ये भी पढ़ें: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्चिंग के दौरान नक्सलियों…

इस कार्यक्रम का आयोजन जिले में नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किया गया । इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने जिले के 6 तहसीलों में फ़ूड पार्क खोलने की घोषणा की है, जिसमें स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सके । वहीं बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा ने भी सख्त शब्दों में सीमेंट संयंत्रों के अधिकारियों को स्थानीय लोगों को नौकरी देने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर हुए शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर ट्…

इस अवसर पर लखमा ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत पीएमईजीपी योजना के तहत चयनित 6 लोगों को 25 लाख रुपये का चेक का वितरण किया ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com