चोरी की रेलवे पटरी खरीदने का मामला, फैक्ट्री डायरेक्टर से पूछताछ करने पुलिस ने दी दबिश | The case of buying stolen railway tracks Police forced to inquire with the factory director

चोरी की रेलवे पटरी खरीदने का मामला, फैक्ट्री डायरेक्टर से पूछताछ करने पुलिस ने दी दबिश

चोरी की रेलवे पटरी खरीदने का मामला, फैक्ट्री डायरेक्टर से पूछताछ करने पुलिस ने दी दबिश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : February 18, 2020/1:21 pm IST

रायपुर। चोरी की रेलवे पटरी खरीदने के मामले में पुलिस की टीम हिंदुस्तान क्वाइल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पहुंची है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोयला, लोहा के बाद जुड़ेंगे तीन नए रत्न, खदानों की नी…

पुलिस कंपनी के डायरेक्टर्स से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने फैक्ट्री पहुंचकर कई दस्तावेज भी खंगाले हैं।

ये भी पढ़ें- सीएम बघेल ने यूएन हेड क्वॉर्टर का किया भ्रमण, आईटी, डिजिटल और नॉन क…

पुलिस यहां डायरेक्टर्स प्रदीप गोयल, नरेंद्र शर्मा, डी के गोयल और ज्ञानेश तयाल से पूछताछ करने पहुंची है। फैक्ट्री में कोई भी डायरेक्टर्स नहीं मिलने पर मौजूद मैनेजरों से पुलिस ने पूछताछ की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस डायरेक्टर्स के घर पर दबिश दे सकती है ।

 
Flowers