आपराधिक प्रकरण का सामना कर रहे निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को तत्काल थाने से हटाया जाए, DGP डीएम अवस्थी ने जारी किए निर्देश

आपराधिक प्रकरण का सामना कर रहे निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को तत्काल थाने से हटाया जाए, DGP डीएम अवस्थी ने जारी किए निर्देश

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 02:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के DGP डीएम अवस्थी ने सभी रेंज के आईजी और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा है कि विभागीय जांच और आपराधिक प्रकरण का सामना कर रहे अधिकारियों, निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को तत्काल थाने से हटाया जाए। पुलिस व्यवस्था को चुस्त बनाए रखने के ​लिए डीजीपी अवस्थी समय—समय पर ऐसे निर्देश जारी करते हैं।

ये भी पढ़ें:गौठान का निरीक्षण करने गए तहसीलदार पर जानलेवा हमला, गाड़ी में की तोड़फोड़, भागकर बचाई जान

गौरतलब है कि डीजीपी डीएम अवस्थी ने इसके पहले भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी एसपी से बेहद तल्ख लहजे में कहा था कि महिलाओं से जुड़े अपराध की जांच में जरा सी भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर कोई अधिकारी लापरवाही करता है, तो उसे तत्काल सस्पेंड करें, फिर जांच करें।

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश, 42 लाख रुपए की रकम जब्त…

इसके पहले डीजीपी ने ड्रग्स, गांजा और अवैध शराब के मामलों में भी सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने सभी जिलों में ऐसी व्यवस्था बनाने पर जोर दिया, जिससे अपराध दर्ज होने से लेकर आरोपी की गिरफ्तारी, समय पर चालान पेश करने से लेकर आरोपी को सजा दिलाने तक वरिष्ठ अधिकारी सुपरविजन करें।