परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में चयनित 31,277 सहायक अध्यापकों की तैनाती किये जाने के निर्देश

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में चयनित 31,277 सहायक अध्यापकों की तैनाती किये जाने के निर्देश

  •  
  • Publish Date - October 21, 2020 / 03:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

लखनऊ, 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69,000 पदों के सापेक्ष चयनित 31,277 सहायक अध्यापकों की तैनाती समयबद्ध रूप से एक समय-सारिणी के अनुसार किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

समय-सारिणी के अनुसार 26 से 28 अक्टूबर, 2020 तक जनपदों में काउंसलिंग का आयोजन, 29 से 30 अक्टूबर, 2020 तक नवचयनित सहायक अध्यापकों को विद्यालय आवंटन की कार्यवाही तथा 31 अक्टूबर, 2020 से 03 नवम्बर, 2020 तक अध्यापकों द्वारा विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया जाएगा।

एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा द्वारा एक पत्र के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों, महानिदेशक स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश तथा महानिदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश को निर्देश दिये गये हैं।

पत्र में कहा गया है कि इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये कि किसी भी विद्यालय में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली, 2011 में निहित छात्र-अध्यापक अनुपात के अनुसार ही अध्यापकों की तैनाती की जाये। किसी भी स्थिति में नवचयनित अध्यापकों की तैनाती ऐसे विद्यालयों में नहीं की जायेगी, जहां पूर्व से ही नियमावली 2011 के मानकों के अनुरूप अध्यापक तैनात हों।

काउंसलिंग स्थल पर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों का भी पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाये और इस संबंध में समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्व से ही करा ली जायें।

भाषा जफर

देवेंद्र

देवेंद्र