रायपुर। कोरोना वायरस के जारी कहर के बाद जिंदगी कैसी होगी? लोगों की दिनचर्चा में क्या शामिल होगा? किन आदतों को हमें बदलना होगा? मानव जाति कैसे सुरक्षित रहेगी? इस प्रकार के संकटों का सामना करने के लिए जीवन में किस प्रकार के बदलाव करने होंगे? ऐसे न जाने कितने सवाल आज जेहन में उठ रहें हैं। इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए IBC24 ने बड़ी पहल की है। IBC24 के e—महामंच कार्यक्रम में आगामी 19 मई मंगलवार को शाम 6 बजे से 7 बजे तक अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी वेबीनार के जरिए LIVE रहेंगी। जिसका सीधा प्रसारण IBC24 के डिजिटल प्लेटफॉर्म you tube channel और Facebook page पर किया जाएगा। इस अवधि में आप शिवानी दीदी से अपने प्रश्न कर सकेंगे एवं उनका सीधा उत्तर भी सुन सकेंगे।
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में अब तक 93 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 34 क…
अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी का मानना है कि आध्यात्मिकता अलग नहीं बल्कि जीवन का एक हिस्सा है। जीवन में आध्यात्मिकता अपनाने के लिए कुछ छोड़ने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या, लाइफ स्टाइल में शामिल करने की जरूरत है। रोज कुछ समय अपने लिए निकालें और मेडिटेशन करें। एकांत में मनन-चिंतन और अच्छे साहित्य का अध्ययन करें। आध्यात्मिकता हमें छोड़ना नहीं, बल्कि जोड़ना सिखाती है।
ये भी पढ़ें: रंग लाई सीएम बघेल की पहल, श्रमिकों की घर वापसी के लिए 45 ट्रेनों के…
कोविड-19 से कैसे बचें, इसका डर मन पर हावी हो रहा है? जिसके जवाब में उनका कहना है कि डर हमारी मन की शक्ति को, हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता और सोचने-समझने, विचार करने की शक्ति को क्षीण कर देता है। कोरोना के बारे में ज्यादा सोचने की जगह श्रेष्ठ और शुभ संकल्प करें। सुबह-शाम मेडिटेशन करते हुए संकल्प करें कि मैं स्वस्थ आत्मा हूं। यदि हमारे संकल्प श्रेष्ठ और शक्तिशाली होंगे तो आसपास का माहौल भी वैसा ही नजर आएगा। सोने से पहले टीवी-मोबाइल नहीं चलाएं। एक घंटा मन को शांत रहने दें।
ये भी पढ़ें: राजधानी में एक मरीज की गई जान, पीलिया की वजह से हुई तीसरी मौत, नववि…