इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाले IPL के 4 मैच के लिए टिकट ऑनलाइन बेचने का फैसला फ्रेंचाइजी ने लिया था। लेकिन बिक्री पूरी नहीं होने पर बचे हुए टिकट को बॉक्स ऑफिस से बेचने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत शहर के कुछ कैफे और नेहरु स्टेडियम से टिकट्स बेचे जा रहे है। शहर के 4 कैफे के साथ ही नेहरु स्टेडियम से टिकट्स बेचे जा रहे है।
ये भी पढ़ें- खिलाड़ियों को मिली सजा,इमोजी ड्रेस पहन कर दौड़े एयरपोर्ट में
नेहरु स्टेडियम पर 2 विंडो से बेचे जा रहे है. एक विंडो ऑनलाइन बुकिंग करने वालों के लिए है, जबकि एक विंडो ऑफलाइन टिकट्स बुक करने वालों के लिए है.. यहां भी ऑफलाइन टिकट्स वाली विंडो पूरी तरह से खाली नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें-कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेताओं से मिले नरेंद्र मोदी पदक विजेताओं को दिए कैश अवार्ड
शुरुआत में ऑनलाइन टिकट्स बुक करने वाले दर्शकों को दिए गए एड्रेस पर फ्रेंचाइजी ने कोरियर से टिकट्स भेज दिए हैं।लेकिन एक-दो दिन पहले और शुक्रवार के दिन टिकट्स बुक करने वालों को स्टेडियम से टिकट्स दिए गए।
वेब डेस्क, IBC24