रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में एडीज़ी रेल यातायात की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस टीजे लांगकुमेर को नागालैंड में प्रतिनियुक्ति पर भेजे जा रहे हैं। वे नागालैंड के डीजीपी होंगे। केंद्र सरकार ने यह आदेश गुरुवार शाम को जारी किया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी अंजन सरकार ने उन्हें रिलीव करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को इस बार में पत्र भेजा है।
यह भी पढ़ें : कश्मीर में तैनात हुए ब्लैक कैट कमांडोज़, जानिए कैसे होता है चयन और प्रशिक्षण
बता दें कि टीजे लांगकुमेर नक्सल प्रभावित इलाके सरगुजा और बस्तर में आईजी के रुप में जिम्मेदारी निभा चुके हैं। छत्तीसगढ़ के नक्सली मामलों के बारे में उन्हें विशेष जानकार माना जाता है। इस मामले में रणनीति बनाने में भी उन्हें महारत हासिल है। माना जा रहा है कि उनके इस अनुभव का लाभ नागालैंड में मिलेगा। लांगकुमेर राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित हो चुके हैं।
वेब डेस्क, IBC24