भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी नगर स्थित एडवरटाइजमेंट कंपनी विजन फोर्स के मालिक संजय प्रगट के दफ्तर में आयकर विभाग ने छापा मारा है। करीब 10 से ज्यादा अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं।
पढ़ें- अदालत ने EDMC के ताहिर हुसैन को अयोग्य ठहराने के फै..
पढ़ें- धमतरी की पूजा शर्मा ने गुरुग्राम में तोड़ा दम, 39 घंटे वेंटिलेटर पर…
विजय फोर्स कंपनी कई सालों से भाजपा सरकार के लिए काम कर रही थी। सीएम शिवराज के तमाम वर्चुअल भूमिपूजन का जिम्मा विजन फोर्स के पास ही था। प्रधानमंत्री मोदी के 4 बड़े इवेंट भी विजन फोर्स कंपनी कर चुकी है।
पढ़ें- 2 विज्ञापन एजेंसियों पर IT रेड, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर के सभी संस…
अटल ज्योति, कृषि महोत्सव, बेटी बचाओ, स्कूल चले हम, झील महोत्सव जैसे बड़े शिवराज सरकार के कार्यक्रम कर चुकी है विजन फोर्स। 2010 में कंपनी बनी थी विजन फोर्स। कंपनी ने कॉर्पोरेट के लिए रिलायंस, फन सिनेमा, MYCEM सीमेंट के लिए भी इवेंट कर चुकी है।
पढ़ें- चीनी सेना पूर्वी लद्दाख में दुस्साहस का अप्रत्याशित…
आपको बता दें आयकर विभाग ने दो एडवरटाइजमेंट कंपनी के दफ्तर और संस्थानों में कार्रवाई कर रही है। भोपाल, रायपुर और बिलासपुर स्थित संस्थानों में भी कार्रवाई जारी है।
पढ़ें- नगर निगम की सामान्य सभा में मोबाइल में वीडियो देख र…
भोपाल में व्यापक इंटरप्राइजेज के मालिक मुकेश श्रीवास्तव के घर कार्रवाई जारी है। मुकेश श्रीवास्तव का घर गोविंदपुरा थाना इलाके में है। टीटी नगर स्थित दफ्तर और घर से कई दस्तावेज, ज्वेलरी केस और बैंक एकाउंट मिले हैं। आय से अधिक संपत्ति मिलने के बाद ये कार्रवाई की जा रही है।