जिन्ना तस्वीर विवाद पहुंचा छत्तीसगढ़, कॉलेज के टॉयलेट में फोटो

जिन्ना तस्वीर विवाद पहुंचा छत्तीसगढ़, कॉलेज के टॉयलेट में फोटो

  •  
  • Publish Date - May 7, 2018 / 11:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

कवर्धा। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाए जाने का विरोध अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आज कवर्धा के पीजी कॉलेज के टॉयलेट में जिन्ना की तस्वीर लगाकर अपना विरोध जताया।

एवीबीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश को बांटने वाले का यही सही स्थान है। जिस व्यक्ति ने देश के टुकड़े करवाए, देश को बांटा उस व्यक्ति की तस्वीर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र छात्रसंघ कार्यालय में लगा रहे हैं। हम उन देशद्रोही छात्रों को संदेश देने के लिए देश को बांटने के वाले की तस्वीर शौचालय में लगा रहे हैं, क्योंकि इस तस्वीर के लिए यही सही जगह है।

वेब डेस्क, IBC24