स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ सुभाष पांडेय का निधन

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ सुभाष पांडेय का निधन

  •  
  • Publish Date - April 14, 2021 / 06:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रायपुर,छत्तीसगढ़। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ सुभाष पांडेय का निधन हो गया है। मंगलवार देर रात इलाज के दौरान अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ा है। सुभाष पांडेय कोरोना नियंत्रण अभियान के राज्य नोडल अधिकारी भी थे। 

पढ़ें- जून के पहले सप्ताह से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए आदेश

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15121 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

पढ़ें- भोपाल एम्स में 19 अप्रैल से नॉन कोविड मरीजों की ओपी…

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 156 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5187 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आज सभी राज्यों के राज्यपालों से ब…

मंगलवार को  15121 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 71 हजार 994 संक्रमित हो गई है।

पढ़ें- रोजाना ध्वस्त हो रहे रिकॉर्ड, देश में 1 दिन में मिल…

छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 57 हजार 667 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 109139 हो गई है।