डीआरजी और स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने बरामद किए नक्सली हथियार व कुकर बम

डीआरजी और स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने बरामद किए नक्सली हथियार व कुकर बम

  •  
  • Publish Date - April 10, 2019 / 01:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

छत्तीसगढ़। जिला रिजर्व ग्रुप (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने राजनांदगांव के बुकमार्चा पहाड़ी पर आज नक्सलियों द्वारा हमले के दौरान इस्तेमाल किये जा रहे कुकर बम  हथियार और नक्सल साहित्य बरामद किये हैं।

पुलिस दल ने बरामद की गई सामग्री और विस्फोटक पदार्थ को नष्ट कर दिया है। ज्ञात हो कि मंगलवार को दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद से पोलिस बल बहुत अधिक चौकन्नी हो गई है। जिसके तहत प्रदेश की सीमा से लगे सभी नक्सली इलाके में गश्त कर रही है।

ये भी पढ़ें –दंतेवाड़ा नक्सली हमले के बाद कांकेर में बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा, जनप्रतिनिधियों को भी दिया जा रहा खास प्रोटेक्शन

बता दें कि नक्सली चुनाव के समय किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं।जिसके चलते दंतेवाड़ा में कल भाजपा विधायक भीमा मांडवी सहित 5 जवानों को नक्सलियों ने मतदान के ठीक पहले अपना निशाना बनाया था।