कमल हासन ने अपने 66वें जन्मदिन पर रिलीज किया फिल्म ‘विक्रम’ का टीजर

कमल हासन ने अपने 66वें जन्मदिन पर रिलीज किया फिल्म ‘विक्रम’ का टीजर

  •  
  • Publish Date - November 7, 2020 / 03:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

मुंबई, सात नवंबर (भाषा) सुपरस्टार कमल हासन ने शनिवार को अपने 66वें जन्मदिन के मौके पर अपनी नयी तमिल फिल्म ‘विक्रम’ का टीजर साझा किया।

हासन ने ट्विटर पर अपनी 232वीं फिल्म का शीर्षक और टीजर साझा किया और लिखा, “आज मैं अपनी फिल्म का टीजर लॉन्च करके बहुत खुश हूं। फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज हैं।”

कनगराज ने भी ट्विटर पर टीजर साझा करते हुए लिखा कि यह हासन के लिए उनके जन्मदिन का तोहफा है।

कनगराज ने लिखा, “प्रिय गुरु, यह आपके लिए हमारी तरफ से एक विनम्र भेंट हैं… आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयां। हमें इसी तरह प्रेरित करते रहिएगा।”

फिल्म का निर्माण हासन के राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले हो रहा है।

हासन फिलहाल अपनी फिल्म ‘इंडियन 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

भाषा

शुभांशि मनीषा

मनीषा