विजय देवराकोंडा की ‘लाइगर’ का पोस्टर हुआ रिलीज, अनन्या पांडे भी फिल्म में आएंगी नजर

विजय देवराकोंडा की 'लाइगर' का पोस्टर हुआ रिलीज, अनन्या पांडे भी फिल्म में आएंगी नजर

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 07:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

मुंबई, 18 जनवरी (भाषा) फिल्मकार करण जौहर ने सोमवार को विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म ‘लाइगर’ का पहला पोस्टर सोमवार को जारी किया।

Read More News: फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री से की मांग, जम्मू कश्मीर में जल्द बहाल हो ‘4जी’ इंटरनेट सेवा

फिल्म का निर्देशन पुरी जगंनाध ने किया है। वहीं इसका निर्माण जौहर के ‘धर्मा प्रोडक्शन’ और अपूर्व मेहता ने मिलकर किया है।

फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

 

करण जौहर ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए लिखा, ‘‘ विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनती ‘लाइगर’ के पोस्टर को पेश कर रहा हूं। बेहतरीन निर्देशक पुरी जगंनाध ने इसका निर्देशन किया है। इसे पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।’’

इस पोस्टर में विजय एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

Read More News:  ‘हिंदू’ देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का मामला, भाजपा नेताओं ने की ‘तांडव’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग

दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता देवरकोंडा ने पिछले साल ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि वह हिंदी के संवाद भी खुद ही ‘डब’ करेंगे।